खेत में मगरमच्छ निकलने से इलाके में मचा हड़कंप

बरेली के देवरानियां थाना क्षेत्र के शाहपुर डांडी के पास मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बन विभाग की टीम जब तक टीम पहुंची मगरमच्छ खेत के पास बैह रही नहर में चला गया जिसकी तलाश में बन विभाग की टीम जुटी हुई है।देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर डांडी के सामने हसनपुर माइनर के पास आज सुबह गांव के कुछ लोग धान की पौध लगाने जा रहे थे। इस दौरान एक खेत में बड़ा सा मगरमच्छ देखा गया। देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन गया। मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास के गांव वाले वहां आने लगे। इस दौरान किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी लेकिन सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची तब तक मगरमच्छ पास में वह रही नहर में घुस गया। बन विभाग रेंजर रविद्र सक्सेना ने बताया कि बन विभाग अपनी पूरी कोशिश में लगा है मगरमच्छ को नहर से बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है जिससे उसको पकड़ कर किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ा जा सके और ग्राम वासियों को नुकसान से बचाया जाए। वही अचानक खेत मे मगरमच्छ दिखाई देने से धान लगाने वाले मजदूरों में ख़ौफ़ साफ दिखाई दे रहा है लोगो का कहना है कि हमें वन विभाग की टीम पर भरोसा है जल्द मगरमच्छ को पकड़ने के बाद ग्राम वासियों को राहत पहुंचाई जाएगी।