कानपुर नगर ।. ग्राम सभाओं की जमीन से तत्काल अतिक्रमण हटवाये जाये - हाईकोर्ट....

संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट प्रयागराज ने सभी एसडीएम, डीएम, मंडलायुक्त को सक्रिय होकर ग्राम सभाओं की जमीन को खाली कराने के दिए आदेश।.....


हाईकोर्ट का सख्त आदेश ग्राम सभाओं पर कब्जे को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।.....


वही देखा जाए कानपुर सदर तहसील के जोन पांच के कल्यानपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भौती प्रतापपुर में भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई ग्राम सभा की भूमि पर जिम्मेदार कर रहे हैं हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना।.....

भौती ग्राम पंचायत में पूर्व में रहे लेखपालों व पंचायत के जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से तालाब, चारहगाह, जलौनी की लकड़ी की भूमि, रास्ते की भूमि, ग्राम समाज आदि सरकारी भुमि पर धड़ल्ले से हुये खूब कब्जे।......


वही जागरूक ग्रामीणों से पता चला कि भौती प्रतापपुर ग्राम पंचायत में साठगांठ से बहुकीमती सरकारी भूमि पर हुए कब्जे व निर्माण वहीं कई जमीनों की फर्जी तरीके से की गई बिक्री मगर जिम्मेदारों ने नहीं की कोई कार्यवाही।......

मगर अब ग्रामसभा की सरकारी जमीन कब्जा हो जाने के बाद आती है कई परेशानियां जिसकी वजह से पंचायत में नहीं हो पाते विकास के कार्य वही इसको देखते हुए हाईकोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं और सभी भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई ग्राम सभा की जमीनों को जल्द कब्जा मुक्त कराने के लिए किये आदेश।......

वही ग्राम पंचायत के जानकारों से पता चला कि भौती ग्राम पंचायत में आई थी पानी की टंकी मगर सरकारी भूमि ना मिलने पर पहुंच गई पनका बहादुर नगर वही पंचायत में आज तक नहीं बनी बरातशाला जिस पर पंचायत में सरकारी भूमि ना होने की बात कही गई।.....

वही पूर्व रहे प्रधानों ने बहुकिमती सड़क किनारे की सरकारी भुमि पर खुद किये कब्जे और निर्माण कार्य वही कई जमीनों को रसूखदार लोगों ने फर्जी तरीके से साठगांठ कर बिक्री की।.....

वही ग्राम पंचायत में प्लाटिंग कि आड़ में चल रहा बड़ा खेल निजी भूमि में करोड़ों की बहु कीमती सरकारी भुमि को मिलकर कर रहे दबंग भू माफिया प्लाटिंग का खेल जिसपर जिम्मेदार लोगों की नही पड़ रही नजर आखिर क्यों यह बड़ा सवाल है। .....

वही ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि के नाम पर नाम मात्र की भुमि बची होगी जोकि जांच का विषय है आखिर पंचायत की सरकारी भुमि गई तो गई कहा यह एक बड़ा सवाल है ।......

अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी क्या जिम्मेदार भौती प्रतापपुर के भू माफियाओ पर अपनी नजर से देखेंगे व ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त कराने में सफल हो पाएंगे यह तो समय ही बताएगा।....

कानपुर नगर से CRIME EXPRESS NEWS की खासरिपोर्ट.....