गोरखपुर,लखनऊ का चक्कर छोड़ अभियान बनाये सफल-सहजानन्द

देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क तथा संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के लिए देवरिया जनपद के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों और संपर्क अभियान के मंडल संयोजको की आज वर्चुअल बैठक हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि पार्टी के सिर्फ नेतृत्व के मंशा के अनुरूप घर-घर संपर्क और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का संचालन नहीं हो पाया है इसीलिए पार्टी ने इस अभियान का समय बढ़ाते हुये 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत आप सभी आज से ही लोगों से संपर्क करना शुरू करें उनसे 90 90 90 20 24 पर मिस्ड कॉल कराएं और संपर्क करने की फोटो सरल ऐप पर अवश्य अपलोड करें। सरल ऐप पर फोटो अपलोड होने पर ही संपर्क माना जाएगा अन्यथा वह संपर्क व्यर्थ है। आप सभी के काम का मूल्यांकन अभियान की सफलता पर ही निर्भर है, गोरखपुर और लखनऊ का चक्कर लगाने से आप सभी का मूल्यांकन नहीं होना है। इसलिए पूरी ईमानदारी से लगकर 15 जुलाई तक इस अभियान को सौ प्रतिशत सफल बनाने की जिम्मेदारी आप सभी की है ।यह अभियान 2024 लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है ,एक तरह से देखा जाए तो यह अभियान लोकसभा चुनाव की तैयारी का प्रारंभ है। इसलिए इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें और समय से पार्टी के निर्देशों के अनुरूप इसे पूरा करें ।
जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने बैठक का विषय वस्तु रखा तथा जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी और अभियान के संयोजक ,सह संयोजक रहे।