शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हांथों में दिखी झाडू

नवाबगंज तहसील नवाबगंज के ग्राम पंचायत हाफिजगंज में सरकारी प्राइमरी व कन्या स्कूल में छात्राओं से झाडू लगवाने का फोटो लगातार वायरल हो रहा है, साथ में एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें बच्चों के माता-पिता कह रहे हैं कि यहां के अध्यापक हमारे बच्चों से झाडू लगवाने का कार्य करवाते हैं तथा शौचालय सहित पूरे स्कूल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ताकि वह पढ़ सकें व कुछ बन सकें और देश का नाम रोशन कर सकें, लेकिन तहसील नवाबगंज के ग्राम पंचायत हाफिजगंज में सरकारी कन्या स्कूल की हकीकत कुछ और ही बयां करती है। सरकारी कन्या स्कूल से बच्चों से झाडू लगवाए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ छात्राएं झाडू लगाती हुई दिख रही हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए आज उन्हीं छात्राओं से स्कूल में झाडू लगवाने जैसे काम कराए जा रहे हैं बहुत अफसोस की बात है कि जिस स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने के लिए बुलाया जाता है वहाँ पर उनसे झाड़ू लगवाई जा रही है, पूरे स्कूल में शौचालय सहित गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वायरल

वीडियो में अभिभावक रेहाना वेगम, बरकत अली, रईस अहमद, हाजरा खातून, आरिफ व मुकेश सीधा सीधा आरोप लगाते हुए देखे जा सकते हैं। उनका कहना है कि हुमारे बच्चों से झाडू लगवाने का कार्य करवाया जाता है व शौचालय सहित पूरे स्कूल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, यहां का स्टाफ केवल खानापूरी करने के लिए ही आता है।

छुट्टियां पड़ जाने के कारण काफी दिनों के बाद स्कूल खुला है और यही कारण है कि हमारा स्टाफ तथा छात्राएं झाडू से पत्ते साफ करने का कार्य कर रहे थे, लेकिन किसी ने हमारे छात्राओं के फोटो कैमरे में कैद कर वायरल दिया, तथा जहां स्टाफ साफ-सफाई में लगा हुआ था वहां किसी ने उनका फोटो नहीं लिया। गीता देवी, प्रधानाचार्य