पंचायत सचिव के तीन पीढ़ी लगभग 50 वर्षों से कब्जा को हटाने के चक्कर में ग्रामीण के द्वारा स्कुल परिसर ( पोलीग बुथ )का किया जोताई 

पोलिंग बूथ परिसर पर जोताई कर किया गया ग्रामीण के द्वारा कब्जा सामने हैं विधानसभा चुनाव

छतीसगढ राज्य के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरती खुर्द में मृतक पशु खाल कटींग भुमी में सचिव के बाबा ( दादा ) के द्वारा लगभग 50 वर्षों से पहले कब्जा कर भुमी पर मकान बना कर रह रहा था और सचीव के दादा और पिता के देहान्त होने के बाद अभी उस मकान में सचीव परिवार सहित निवास कर रहे हैं परन्तु पंचायत के द्वारा एक वर्ष होने के हैं शायद 15 वां वित से पैसा निकाल कर सचीव के हटाने के लिए पुरे घरो का अहाता उठाकर घेर दिया गया है जैसे ही पूर्व कब्जा के आधार पर सचीव के द्वारा बाड़ी में मक्का का खेती किया गया है तों पंचायत के ग्रामीण के द्वारा सचीव को हटाने के चक्कर में स्कुल और आंगनबाड़ी परिसर सें स्थित भुमी कों शिक्षको और बच्चो की उपस्थिती में कल जोताई करा दिया गया परन्तु शिक्षको के द्वारा स्कुल परिसर का भुमी जोताई से रोक नही लगा सके और ग्रामीण के द्वारा बाऊन्डी बाल की भुमी को विद्यालय संचालन के द्वौरान जोताई किया गया जब सिटी अपडेट सवाददाता के द्वारा बीओ रोहीत जायसवाल से बातें किया गया तों बताया गया कि जोताई करने वाले व्यक्ति और जोताई में शामील जो भी हैं उस पर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगा मेरे द्वारा कल मौके पर जाकर निरीक्षक किया जाएगा और मेरे द्वारा एसडीएम ,एसडीओपी को सुचना दी गई है