आला हजरत परिवार की पूर्व बहू निदा खान ने किया यूसीसी का समर्थन पीएम मोदी को लिखा पत्र

बरेली के आला हजरत दरगाह का दुनियाभर में नाम है. आला हजरत परिवार की बहू रहीं निदा खान ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर हमेशा तीन तलाक की तलवार लटकी रहती है समान नागरिक संहिता से उनका भविष्य सुरक्षित होगा बता दें कि निदा खान तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुकी हैं.आला हजरत बरेली की बहू रहीं निदा खान केंद्र सरकार द्वारा यूसीसी के समर्थन मे उतर आई हैं निदा खान सहित सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने समान नागरिकता का समर्थन कर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. निदा खान ने कहा कि तीन तलाक की तलवार लटकी रहती थी कभी मुस्लिम महिलाओं के अधिकार उनके पति दूसरी पत्नी लाकर छिनकर दे देता है. उनके बच्चों को भी उनका हक छीन लिया जाता है मेरे पति ने भी मेरे सभी अधिकारी छीनकर दूसरी पत्नी को दिए. ऐसी महिलाएं विधवा से भी बदतर जीवन जीती है. अब इससे हमारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे और इसलिए मुस्लिम महिलाएं इसका समर्थन करती है निदा खान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक से सुरक्षा मिली है अब आने वाला कल भी सुरक्षित होगा. केंद्र सरकार ने समान नागरिकता के लिए कानून का मंथन को मसौदा तैयार कर पेश किया जाना है. कानून पास हो जाने के बाद भारत में सभी धर्मों का एक कानून बन जाने से बड़ा लाभ मिल जाएगा