महिला दरोगा ने विकलांग युवक से खिलवाया सट्टा फिर झूठे केस में भेज दिया जेल

बरेली थाना किला में तैनात महिला दरोगा पर एक विकलांग युवक ने गम्भीर आरोप लगाए है। युवक ने महिला दरोगा पर आरोप लगाए हैं कि पहले खुद ही विकलांग से सट्टा करवाया और बाद में उसे स्मेक के झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया। युवक ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।बता दें, किला थाना क्षेत्र में बाजार संदल खां का रहने वाला अफसर खां पुत्र भूरे विकलांग है। आरोप है कि विकलांग युवक को एक थाने में तैनात एक महिला दरोगा ने कुछ दिन पहले चौकी पर बुलाया था। इस दौरान महिला दरोगा ने विकलांग से सट्टा करने को कहा था। आरोप है कि महिला दरोगा ने कहा था कि सट्टे की कमाई का कुछ हिस्सा वह विकलांग को दे देगी। जिससे उसका घर चलता रहेगा। विकलांग ने बताया कि उसने सट्टा करना शुरू कर दिया। जिसके बदले में महिला दरोगा उसको रोज खर्चे के पैसे देती थी।आरोप है कि 20 जून को महिला दरोगा ने विकलांग को चौकी पर बुलाया। जहां पर कुछ देर बैठाने के बाद उसे किला थाने भेज दिया। किला थाने में विकलांग से 22 ग्राम स्मैक बरामद करने का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। विकलांग युवक ने बताया कि वह कल जेल से छूटने के बाद थाने पहुंचा और महिला दरोगा से झूठे मुकदमे में जेल भेजने का कारण पूछा। जिस पर महिला दरोगा आग बबूला हो गई और उसे झूठे मुकदमे में फिर से जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया।