प्रेम नगर थाने में घुसा सांप सपेरे की धुन पर भी नहीं निकला सांप मचा हड़कंप

बरेली थाना प्रेमनगर के अंदर कहीं से सांप घुस आया। उसे पकड़ने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम व सपेरे को बुलाना पड़ा, लेकिन घंटों हंगामे के बाद सांप किसी के हाथ नहीं आया और वह पेड़ पर चढ़ने के बाद वहां से वह दिखाई नहीं दिया। जिससे थाने में अभी तक सांप की दहशत है थाना प्रेमनगर के अंदर गुरुवार को कहीं से सांप घुस आया। जब तक वहां मौजूद लोग उसे पकड़ने के लिए चले, वह थाने में लगे पेड़ पर चढ़ गया। उसे पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया, लेकिन सांप पेड़ की फुंची पर चढ़ गया। थाने में उसे पकड़ने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा, लेकिन सांप किसी के हाथ नहीं आया। काफी देर तक वह थाने में लुका छुपी खेलता रहा। उसके कुछ देर बाद अचानक वह लोगों को दिखना बंद हो गया। लेकिन अभी तक थाने में सांप की दहशत है।