पारस एजुकेशनल सोसाइटी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

नशे को दूर भगाना है खुशहाली हमें लाना है---प्रतिपाल सिंह पारस एजुकेशनल सोसायटी बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सैनिक कॉलोनी में सोसायटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) के दिशा निर्देशन में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है पारस एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह ने कहा नशा व्यक्ति को शारीरिक , मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित करता है इसलिए नशे से हमें दूर रहना चाहिए उन्होंने युवाओं को समाज के लिए नशे से दूर करने के लिए जागरूक करना चाहिए उन्होंने कहा नशे को जो अपनाएंगे, पूरा जीवन पछतायेगा इसलिए हम सब को शपथ लेनी चाहिए की ना नशा करेंगे ना ही समाज में अपने आसपास होने देंगे सोसाइटी की उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से रोकना होगा नहीं तो इनका भविष्य अंधकारमय?? हो जाएगा हम सबको मिलकर प्रयास करना और शपथ लेनी है नशे का प्रयोग नहीं करेंगे न हीं होने देंगे सोसायटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह ने सभी को शपथ दिलाई! शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से शिवम कुमार,अरुण सिंह, आदित्य यादव, गोविंद , शुभ अग्रवाल, सुरभि पटेल, राज कश्यप, काजल, प्रभा, तनुजा, दीपक, हिमांशु, अमन, अभय ,ललित आदि मौजूद रहे