युवाओं का स्वरोजगार प्रशिक्षण देने हेतु किया गया काउंसिलिंग का आयोजन*

*

बलरामपुर जिले में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा श्रमिकों का काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जनपद पंचायतों में किया गया। 350 श्रमिक परिवार के सदस्य जो कि मनरेगा के तहत 100 दिवस का परिश्रमिक कर चुके हैं ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था आर.एर्स.ई.टी.आइ. (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) में की गई है। इस तारतम्य में विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामानुजगंज, बलरामपुर में एन.आर.एल.एम. के डीपीएम एवं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा हितग्राहियों का संयुक्त काउंसिलिंग किया गया। लगभग 260 हितग्राहियों ने काउंसिलिंग कैम्प में उपस्थित हो कर बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, कृषि उद्यमिता, पेपर कवर/लिफाफा, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर जैसे विषयों में रुचि रखते हुए 98 हितग्राही वाड्रफनगर से, 22 हितग्राही बलरामपुर से और रामचन्द्रपुर से 22 हितग्राहियों ने पंजीयन करवाया है। इनका प्रशिक्षण 30 जून से आर.एस.ई.टी.आई. (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) अम्बिकापुर में प्रारंभ की जाएगी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने अकुशल श्रमिकों को कुशल बनाने की योजना, प्रोजेक्ट उन्नति के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभी श्रमिकों को ग्रामीण स्वरोजगार मुखी प्रशिक्षण करने का आह्वान एवं समस्त रोज़गार सहायकों को प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया है।