1 सप्ताह पहले घर से निकली महिला का मिला गैना जंगल में फांसी के फन्दे पर लटका मिला सड़ा गला शव 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के थाना रघुनाथ नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनहत निवासी मृतिका कलावति पति राजकुमार पनिका का विवाह इसी वर्ष अपने ग्राम में ही शादी हुई थी और एक सप्ताह पहले अपने मोबाइल से किसी से बातें कर रही थी कि पति के द्वारा डांट फटकार लगाकर मोबाइल से बात करने पर रोक लगाया गया मोबाइल से बात नहीं कर देने पर पति से नाराज होकरघर से निकल गई थी परिजनों के द्वारा खोजबीन एक सप्ताह से किया जा रहा था गांव के ग्रामीणो के द्वारा गैना सोनहत जंगल में लकड़ी और छोरी बीनने गये व्यक्ति के द्वारा बीनने के द्वौरान गंध आ रही थी मौके पर जाकर देखा गया तो फांसी के फंदे पर महिलाएं झुली हुई थी देखकर परिजनों को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही परिजनों के द्वारा जाकर जंगल में देखा गया देखकर आज रघुनाथ नगर थाने में सूचना दी गई सूचना मिलते ही तहसीलदार के समझ पुलिस के द्वारा पंचनामा बनाकर मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस के द्वारा बताया गया कि शव परीक्षण का रिपोर्ट आने के पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी