कार ने ई रिक्शा मे पीछे से मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल


नगरा बलिया। गड़वार मार्ग पर चार सवारी लेकर बछईपुर को जारही ई रिक्शा मे जोरदार टक्कर ने एक महिला की इहलीला समाप्त कर दी तीन लोग गम्भीर रुप से च्घामर हो गये।
बृहस्पतिवार को दोपहर के करीब भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत और चालक सहित तीन तीन घायल हैं महिला को मौके से ही जिला अस्पताल लेकर चले गये हैं।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुंशहा ब्राह्मण निवासी रामानन्द चौहान की पत्नी राजकुमारी 54 ई रिक्शा से बछईपुर किसी रिस्तेदार से मिलने जा रही थी पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चालक सहित चार सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये एक महिला की मौत हो गयी घायलों का इलाज मऊ के किसी अस्पताल मे चल रहा है।

रिपोर्ट। ओमप्रकाश वर्मा नगरा