यातायात विभाग का लगातार अवैध वसुली जारी, विभाग के आदेश को कर रहे दर्किनार

बैकुण्ठपुर। यातायात विभाग लगातार वाहनों से अवैध कर रही है, इसका प्रकाशन भी किया जा रहा है, लेकिन अवैध वसुली मे यातायात पुलिस इतनी मस्त हो गई है कि अपने अधिकारियों के आदेशों तक का पालन नहीं कर रही। सुत्रों की मानें तो वाहन जांच करते समय डीएसपी रैंक के अधिकारी का उक्त स्थान पर होना आवश्यक है लेकिन बैकुण्ठपुर यातायात विभाग इस आदेश को दरकिनार कर रशिद बुक मे पहले से ही अधिकारी का हस्ताक्षर करा कर रखते है उसका ही उपयोग चालानी कार्यवाही मे कर रहे है, यह कार्यावाही महज दिखावा है। यातायात विभाग द्वारा लगातार वाहनों से वसूली कराई जा रही है। अवैध वसूली को लेकर पूर्व में समाचार प्रकाशित होने के कुछ दिनों तक इस पर विराम लग गया था। मगर एक बार फिर से वसूली का खेल शुरू हो गया है। इस खेल में ट्रक चालकों से एक हजार से लेकर दो हजार एवं पिकअप वाहन चालकों से पांच सौ से लेकर एक हजार तक उगाही की जा रही है। वाहन चालकों के पास सभी जरूरी कागजात रहने के बावजूद उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है और वसूल की गई राशि की रसीद भी नहीं दी जा रही है। एक ट्रक चालक के अनुसार उसके सभी जरूरी कागजातों कोजब्त कर लिया गया। जब्त किए गए कागजात को मांगने पर पहले प्रवेश शुल्क के नाम से दो हजार रुपए की मांग की गई। मजबूर होकर उसे दो हजार रुपए देने पड़े जिसकी रसीद भी नहीं दी गई। वहीं अन्य वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें यातायात विभाग के कर्मचारी जबरन परेशान करते है। बैकुण्ठपुर यातायात विभाग महोरा, जमगहना, कटगोडी, डुमरिया व नगर के आसपास प्रतिदिन अलग अलग जगहवाहन चालकों से वसूली व इन्ट्री फिस ली जा रही है। अवैध वसूली से हलाकान हो चुके कुछ वाहन मालिकों का कहना है कि सरगुजा पुलिस महानिरिक्षक से लिखित मे बैच नम्बर व नाम सहित शिकायत देकर इसकी जांच की मांग की जाएगी।