एसटीएफ ने पकड़ी पौने तीन करोड़ की स्मैक दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली एसटीएफ और बिथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने खजुरिया तिराहे से बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास पौने तीन करोड़ की स्मैक और दो मोबाइल बरामद किए। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।खजुरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान दबोचा

एसटीएफ मेरठ यूनिट के निरीक्षक रविंद्र कुमार बिथरी चैनपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से खजुरिया तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से दो किलो 780 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फतेहगंज पूर्वी खनी नवादानिवासी संतराम और लाला राम बताया। टीम के मुताबिक स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ 75 लाख रुपये है। तस्करों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ यूनिट मेरठ के एसआई देश दीपक सिंह और कॉन्स्टेबल शिवकुमार मौजूद रहे।सात दिन तस्कर के पास से एक करोड़ की स्मैक की थी बरामद एसओजी टीम ने सीबीगंज के बादशाह नगर गांव के मोड़ के पास घेराबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके दो साथी भाग गए थे। तलाशी के दौरान 900 ग्राम स्मैक बरामद की थी। वह राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तस्करी करते थे। यह तस्कर कई राज्यों में अन्य लोगों के साथ भी काम कर रहे थे।