ओवरटेक के चक्कर में बाइक और ट्रक में एक्सीडेंट बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल पुलिस के द्वारा घायलो को कराया गया हास्पिटल में भर्ति

छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के थाना बसंतपुर क्षेत्र अंतर्गत फुली डुमर घाट में लगभग 5:00 बजें उत्तर प्रदेश से आ रही ट्रक और वाड्रफनगर से जा रहे बाइक चालक ट्रक और बाईक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें �बाईक चालक और पिछे बैठा यात्री व्यक्ति दोनो रोड किनारे उछल कर गिर गए जिसमें दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए हैं राहगीरो �के द्वारा थाना प्रभारी बसंतपुर अखिलेश सिंह को सुचना दिया गया सूचना पाते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह �के द्वारा अपने वाहन को घटनास्थल पर भेज कर दोनों घायलों को 100 व बिस्तरिय हॉस्पिटल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया है ।दोनों व्यक्ति ब्लॉक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बड़कागांव निवासी रामकुमार बघेल पिता लालमन दूसरा व्यक्ति देव लाल पिता कलीराम जाति घसिया बड़का गांव निवासी बताया जा रहा हैट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो चुका है पुलिस के द्वारा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक के मालिक का पता तलास पुलिस के द्वारा की जा रही है