शिक्षकों के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर किया गया आबादी भूमि पर कब्जा

पटवारीयों की हड़ताल का लाभ उठा कर शिक्षको के द्वारा किया गया आबादी भुमी पर कब्जा

छतीसगढ़ के जिला सुरजपुर के ग्राम पंचायत रामपुर में आबादी भूमि खसरा न. 416 रकबा 65 आर हैं जिस भूमि को विश्वजीत पटेल शिक्षक पिता शिवदास पटेल जाति कुन्वी जो मनेन्द्रगढ में शिक्षकीय कार्य करते हैं सूर्यजीत पटेल शिक्षक मा.शा. रामपुर पिला मुरलीधर पटेल के द्वारा आबादी भूमि को दिनांक 15/6/23 को जेसीबी मशिन लगाकर खोदवा दिया गया है, बगल में मेरा एक छोटा सा घर है, मेरे द्वारा पूर्व में आबादी भुमी का सिमांकन कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द करने का आवेदन तहबीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को दिया गया है, उस रंजीस वस सूर्यजीत पटेल ( शिक्षक मा०शाला रामपुर के द्वारा मेरे दरवाजे पर अपने अपने भुमी को 3-4 फिट गढ़ा बना दिया गया भूमि पर अपने विस्तार होतु रोड बनवा रहा हु फिर मेरे को परेशान करने के उद्देश से आज दिनांक 10-6-2023 का समय 8.30 बजे विश्जीत पटेल शिक्षक एवं सर्वजीत पटेल शिक्षक के द्वारा मेरे दुकान घर गिराने के उदेश्य से जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे। कि उनका घर गिर जाय जिस पर मेरे द्वारा रोका गया हैं जिसकी सुचना कोमल देव पाण्डेय द्वारा लिखीत शिकायत चौकी प्रभारी रेवटी में दि गई हैंउचित जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।प्रार्थी कोमल देव पांडे के द्वारा बताया गया कि चौकी प्रभारी के द्वारा अगर करवा ही नहीं की जाती है तो सूरजपुर जनदर्शन में शिकायत की जाएगी