बृजमनगंज चेयरमैन राकेश जायसवाल ने कहा कि नगर का विकास हमारी पहली प्राथमिकता

नगर पंचायत बृजमनगंज के नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल के नेतृत्व में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वार्ड के सभासद ने भाग लिया।बैठक में नगर पंचायत के सुंदरीकरण हेतु दस विंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें
1- पूरे नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था।
2- नगर पंचायत में एक ढाई सौ केवीए का मोबाइल ट्रांसफार्मर खरीदा जाए जिससे किसी भी ट्रांसफार्मर की जलने पर तुरंत बिजली सप्लाई हो सके।
3 -ऑपरेशन डॉग।
4- बृजमनगंज से बंदरों को कम करके जंगल पहुंचाया जाए।
5 -छुट्टा पशुओं के लिए नगर पंचायत के अंदर गौ सदन बनाए जाएं।
6- कूड़े को समाप्त करने के लिए जगह चिन्हित कर बाउंड्री वॉल कलर मशीन लगाई जाए।
7- बृजमनगंज में 5 स्वागत द्वार लगाए जाए।
8 -नगर पंचायत के प्रत्येक टोलों पर नई पानी की टंकी लगाकर वाटर सप्लाई का पानी पहुंचाया जाए।
9 -नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों पर एल ई डी टीवी लगाया जाए।
10 -नगर पंचायत में मरीजों को तत्काल दवा कराने हेतु एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाए।
इस दौरान ईओ सुरभि मिश्रा सभासद, जेपी गौड़,रवि यादव, दिलीप गुप्ता, झीनक चौधरी, मनोज जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, अनूप चौरसिया, सनी यादव, झीनक विश्वकर्मा,प्रदुम्न सिंह सहित महिला सभासद मौजूद रही।