जेकेएसएस ने खासपुर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण कैम्प।

(पीलीभीत) जनपद के तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव खासपुर कम्पोजिट विद्यालय में सामाजिक संस्था जन कल्याण सुरक्षा संघ (जेकेएसएस) ने एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमे क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के मरीजों ने शिविर में पहुँच कर बरेली खुशलोक हॉस्पिटल के डॉ. निकिता जयसवाल एमबीबीएसएमएस नेत्र रोग डॉ. किशन डॉ. अजय कुमार सहित अनुवभी डॉक्टरों द्वारा ब्लड प्रेशर शुगर व रोगों का परीक्षण कराकर डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निःशुल्क में मरीजों ने दवाइयां प्राप्त की है, स्वास्थ्य कैम्प का शुभारंभ सुबह दस बजे किया गया दोपहर दो बजे तक दवाइयों का वितरण किया गया कैम्प में सभी तरह के रोगियों को दवाईयों का वितरण किया गया है निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादातर आंखों के रोगी मरीजों का नेत्र परीक्षण करके उनको चश्मे दवाइयां एवं ड्राप का वितरण किया गया जांच में कई मोतियाबिंद के मरीज निकले उनकी सबकीआँखों का कुछ दिन बाद मुफ्त आपरेशन कर खुशलोक हॉस्पिटल के माध्यम से फ्री लैंस डालने की व्यवस्था की जायेगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का पूरनपुर विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान व जिला पंचायतन सदस्य पति डॉ. विवेक सिंह बार्ड तीन ने कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ किया कार्यक्रम में डॉ. के साथ सहयोग स्टाफ़ सोनू पाण्डेय पुष्प कुमार सिमरन सोनू शिवम अर्चना सहयोगी स्टाफ व जन कल्याण सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राममूर्तिलाल युवा प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष प्रेमराज वर्मा जिला संरक्षक रामस्नेही वर्मा जिला प्रभारी मूलचन्द पाण्डेय जिला महासचिव कृष्णपाल मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष अरविन्द यादव क़ानूनी सलाहकार एड. बाबू शाह तहसील अध्यक्ष पूरनपुर प्रवीन गोयल जिला कार्यकारणी सदस्य राजाराम पासवान राय सिंह यादव संगठन मंत्री नगर पंचायत कलीनगर जिला कार्यकारणी सदस्य अखिलेश यादव रामनरेश कश्यप श्रीकृष्ण वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।