नर्स ने वापस नहीं लिया मुकदमा तो डॉक्टर ने मिलीभगत से कराई एफ आई आर पीड़िता न एसएसपी से लगाई गुहार

बरेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडिया नबीबख्श पर तैनात रही एक नर्स द्वारा वहीं के प्रभारी रहे डॉक्टर पर छेड़छाड़ और मारपीट कर घायल करने के मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बनाने और एक वर्ष बाद उल्टा उस पर रिपोर्ट लिखाने की शिकायत एसएसपी से की है। जिसमें मुकदमे के विवेचक पर भी डॉक्टर से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।बता दें, मुंडिया नबीबख्श पीएचसी पर तैनात रही एक नर्स ने एक वर्ष पहले वहां के प्रभारी रहे डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा पर छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने के मामले में बहेड़ा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें डॉक्टर को जेल जाना पड़ा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर को सस्पेन्ड कर दूसरे जिले मे तबादला भी कर दिया गया है।एसएसपी को दिये शिकायती पत्र मे नर्स ने आरोप लगाया है कि पहले तो डॉक्टर उस पर मुकदमा वापसी का दबाव बनाता रहा और व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजता रहा। जब बात नहीं बनी तो डॉक्टर ने फर्जी मेडीकल बनाकर पुलिस से मिलकर एक वर्ष बाद उस पर ही धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।