दोस्त के साथ गया किशोर स्टेशन से लापता अपहरण की आशंका पर परिजनों ने घेरा थाना 

सीबीगंज परिजनों से नाराज होकर एक किशोर अपने दोस्त के साथ घर से चला गया। किशोर का दोस्त उसे रेलवे स्टेशन पर उसे छोड़कर चला आया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए देर शाम थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने कई कैमरों की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है।सीबीगंज खलीलपुर के रहने वाले महेंद्र मौर्य ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि उनका 12 वर्षीय बेटा मोहित मौर्य बुधवार सुबह तड़के पास में ही रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ चला गया, घर पर वह एक चिट्ठी छोड़कर गया जिसमें लिखा है कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना मैं 5 साल बाद कुछ बनकर लौटूंगा। परिजन जब सुबह जागे तो उनका बेटा घर में नहीं मिला , जिस पर सभी परेशान हो गए। उन्होंने मामले की जानकारी सीबीगंज पुलिस को दी। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें सुबह लगभग 3:00 बजे मोहित अपने एक दोस्त के साथ जाता हुआ दिखाई पड़ा। किशोर के परिजनों ने उसके दोस्त को बुलाकर पूछा तो उसने बताया कि वो उसे सिटी स्टेशन पर छोड़ कर चला आया था उसके बाद उसे कुछ नहीं पता। शाम तक जब किशोर की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी तो किशोर के पिता व अन्य लोगों ने सीबीगंज थाने का घेराव कर दिया और किशोर को जल्द बरामद करने की मांग करने लगे, पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर कई सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली जिनकी जांच की जा रही है।किशोर के पिता के शिकायती पत्र पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। उसके दोस्त को बुलाकर पूछताछ की गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है- अशोक कांबोज, इंस्पेक्टर सीबीगंज।