आरके गोला की कंपनी ने आईपीएस अधिकारी को भी ठगा

बरेली आईसीएल कंपनी के निदेशक रूपकिशोर गोला और उसके साथियों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। इसमें एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि बदनामी के डर से उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। रविवार देर शाम तक आईसीएल कंपनी के निदेशक और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ करीब 24 लोगों ने शिकायती पत्र दिए हैं। पुलिस अब इनके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। उधर पुलिस कंपनी के अन्य पदाधिकारियों की भी तलाश कर रही है।आईसीएल कंपनी ने एफडी आदि के नाम पर हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये ले लिए। समय पूर्ण होने के बाद कंपनी के निदेशक समेत अन्य पदाधिकारी रुपये देने में आनाकानी करने लगे। हालांकि शिकायतों पर पुलिस ने आरके गोला और उसके सहयोगी जितेन्द्र गुप्ता को शनिवार को कोर्ट में हाजिर किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसके बाद से रूपकिशोर गोला और उसके सहयोगियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में शिकायतें पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अब तक करीब 24 शिकायतकर्ता प्रेमनगर थाने पहुंचे और शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इन सभी शिकायतों को विवेचना में शामिल करने की बात पुलिस कह रही है। सूत्रों की माने तो आरके गोला और उसके साथियों ने एक आईपीएस अधिकारी से भी छह लाख रुपये का निवेश कराके ठगी कर ली। हालांकि आईपीएस अधिकारी ने अब तक किसी भी थाने में शिकायती पत्र नहीं दिया है। आरके गोला और उसके साथियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में चार और पीलीभीत कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं।बदायूं आरके गोला और एमके गोला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज बदायूं के ब्रह्मपुरा रजी चौक निवासी प्रेमशंकर ने थाना सिविल लाइंस में शिकायती पत्र देकर आईसीएल कंपनी के निदेशक रूप किशोर गोला, एडमिन डायरेक्टर एमके गोला और ट्रेनिंग डायरेक्टर जितेन्द्र गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रेमशंकर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रूप किशोर गोला, एमके गोला और जितेन्द्र गुप्ता ने उन्हें एजेंट बनाया था। एजेंट बनने के बाद उन्होंने सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये आईसीएल कंपनी में जमा कराए, लेकिन समयावधि पूरी होने के बाद रुपये वापस नहीं मिले तो निवेशकों ने उनके घर पर चक्कर काटने शुरू कर दिए। प्रेमशंकर ने बताया कि विनेश कुमार, रतन देवी, अमरदीप, रतनकुमार पारस, ओमवती, महारवन, साारिका गुप्ता समेत सैकड़ों लोगों से ठगी की है। बदायूं पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।अब तक मिले सभी प्रार्थना पत्रों को विवेचना में शामिल किए जाएगा। प्रार्थना पत्रों की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएंगी। कंपनी के अन्य पदाधिकारियों को भी पुलिस तलाश कर रही है- राजेश कुमार सिंह - इंस्पेक्टर प्रेमनगर।