पीलीभीत में थाना जहानाबाद के उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन स्वामियों को निशुल्क हेलमेट किए प्रदान,कहा यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित ड्राइविं

थाना जहानाबाद के उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन स्वामियों को निशुल्क हेलमेट किए प्रदान।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार कोतवाल जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना जहानाबाद में तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई है।इस दौरान वाहन स्वामियों से उनके कागजात संबंधी अभिलेख चेक कर हेलमेट ना होने पर उन्हें चेतावनी देते हुए मोटरसाइकिल वाहन स्वामियों को निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए हैं।मीडिया को जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया है प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के दिशा निर्देशन में आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 34 वाहनों का चालान किया गया है वही इसके अलावा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवारों को चेतावनी देते हुए उन्हें निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए हैं तथा भविष्य में हिदायत देते हुए कहा है कि मोटरसाइकिल वाहन की सवारी करते समय हेलमेट को अवश्य लगाएं।जीवन बहुमूल्य है और घर परिवार में आपके अपने आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं,सुरक्षित ड्राइविंग करें।