भगवतपुर किसान चौपाल सम्पन्न बीडियो को ज्ञापन मं.अ. बबलू दूबे

प्रयागराज भाकियू अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष बबलू दूबे से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जनपद के बिकास खण्ड भगवतपुर के गाँव अहमदपुर पावन के किसान समस्या समाधान हेतु चौपाल का आयोजन किया गया समस्या सुनने के बाद खण्ड बिकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया एवं शीघ्र समाधान के लिए कहा है उक्त अवसर पर जिले के पदाधिकारियों संग बड़ी संख्या में महिलाओं एवं किसानों की उपस्थिति रही किसान नेता राम जतन पाल अफसर अली कमलेश राव ने हरिद्वार राष्ट्रीय शिविर 9,10,11 जून 2023 में सामिल होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में चलने हेतु किसानों से निवेदन किया व कहा कि शिविर में सामिल होने के लिए किसान भाई बहन 8 जून को शाम पांच बजे तक सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन पर पहुँच जाए|