व्याख्याता कमलेश कुमार तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि ,धमतरी शिक्षा विभाग में हर्ष

​​​सवांददाता दिलीप जादवानी धमतरी:-शासकीय नत्थू जी जगताप नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में पदस्थ व्याख्याता एवं श्री टी.पी. तिवारी सेवा निवृत्त पर्यवेक्षक जिला सहकारी बैंक धमतरी के सुपुत्र श्री कमलेश कुमार तिवारी को कॉमर्स विषय में मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

श्री कमलेश कुमार तिवारी द्वारा छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड प्रदान की किफायती आवास की आर्थिक प्रभावशीलता पर एक अध्ययन (रायपुर छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में सन 2008 से 2018 तक) शोध निर्देशक डॉ उमेश गुप्ता प्राध्यापक एवं संस्था प्रमुख वाणिज्य विभाग मैट्स विश्वविद्यालय के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया व जिले को गौरवान्वित किया।

श्री कमलेश कुमार तिवारी को पीएचडी उपलब्धि प्राप्त होने पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग धमतरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेयी, प्राचार्य श्रीमती विनीता पवार, पूर्व प्राचार्य श्री अशोक पवार एवं विद्यालय परिवार, श्रीमती साक्षी तिवारी संचालक करियर पॉइंट, सर्व ब्राह्मण समाज धमतरी एवं सभी विद्यार्थियों, रिश्तेदारों व मित्रों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं।

​​​​​