ऊंचाहार नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ममता जयसवाल ने की जीत दर्ज

ऊंचाहार,रायबरेली।भाजपा की उम्मीदवार ममता जायसवाल ने बसपा उम्मीदवार तबस्सुम खातून को 1105 मतों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की है। भाजपा उम्मीदवार को कुल 2573 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि बसपा उम्मीदवार को 1468 मत मिले हैं ।तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार शबाना बानो रही। उन्हें 1323 मत मिले हैं। नगर पंचायत की निवर्तमान चेयरमैन शाहीन सुल्तान को कुल 1176 मत ही मिले।