सहसवान मीर हादे अली उर्फ बाबर मियां के नगर पालिका परिषद जीतने पर लोगों में खुशी का माहौल

बदायूं सहसवान मीर हादे अली उर्फ बाबर मियां के नगर पालिका परिषद जीतने पर लोगों में खुशी का माहौल

सहसवान नगर पालिका परिषद से मीर हादे अली उर्फ बाबर मियां ने दोबारा जीत हासिल की 2758 वोटों से विजय घोषित हुई प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद नगर व क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल बन गया और लोग फूल माला पहनाकर मुबारकबाद देने लगे एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई आपको बता दें इस बात को नगरवासी समझ रहे थे जीत बाबर मियां की ही होगी लेकिन जीतने से कुछ वक्त पहले सितारा से फूल आगे कभी फूल से सितारा आगे नज़र आने लगा जेसे ही सितारा नज़र आया तब सितारा समर्थको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी बही पर बाबर मियां से आगे कमल का फूल चला तब फूल समर्थको की खुशी बड़ने लगी लेकिन जेसे ही फाइनल मुकाबले के रुझान आए सितारा समर्थको की खुशियां बढ़ती चली गई जब पांचवा अंतिम राउंड खोलने लगा बाबर मियां 14 सौ मतों से आगे निकले लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई और फिर उनकी मुस्कान खुशी में बदलती चली गई 2758 मतों से बाबर मियां की जीत हो जाने के बाद लोग खुशियां मनाने लगे और बाबर मियां को बधाइयां देने लगे श्री बाबर मियां ने कहा आप लोगों की मोहब्बतों का नतीजा है जो आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया जो मैंने नगर पालिका परिषद से दोबारा जीत हासिल की मैं भी ठीक उसी तरह आप लोगों का भरोसा कायम रखूंगा और अपने कार्य मैं अच्छी तरह ईमानदारी के रूप से कार्य करूंगा