डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा ग्राम 75:23 लाख रुपये की लागत से बनने वाला भवन काअमरावतीपुर में हाई स्कुल नए भवन के लिए भुमि पूजन किया


छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ब्लाक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत अमरावतीपुर में वर्षो पहले शासन के द्वारा छात्राओ की लम्बी दूरी तय कर चलगली अध्ययन करने के लिए जा रहे थे छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन से मांग किया गया था जिस पर शासन के द्वारा पीडब्लु डी अधिकारी से हाई स्कुल भवन निर्माण के लिए प्रतिवेदन मांग किया गया पीडब्लुडी विभाग अधिकारी विजय भारती एव स्टापो के द्वारा नए भवन स्वीकृति के लिए टीमें बनाकर स्वयं मौके पर जाकर स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जिस पर शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और आज स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री डां प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं ग्राम सरपंच बीडीसी के द्वारा नये हाई स्कुल भवन निर्माण के लिए ब्राह्मण के द्वारा विधि विधान से पूजा करा कर शिक्षा मंत्री के द्वारा पूजा कर भूमि पूजन किया गया भूमितत्पश्चात शिक्षा मंत्री के द्वारा मां सरस्वती गांधीजीछत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माला अर्पण कर अगरबत्ती जला जला है क्या तत्पश्चात मंच पर विराजमान सभी अतिथि मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया दौरान प्रिंस जायसवाल अशोक गुप्ता हरिहर यादव जिला अध्यक्ष बुद्धि नारायण जनपद सीओ प्रमोद सिंहएसडीएम शशि चौधरी तहसील दार विद्यालय प्रचार स्टाफ छात्र-छात्राएं ग्रामीण जनपीडब्ल्यूडी इंजीनियर हुबलाल अहिंदएवं साहू सरपंच पंच बीडीसी उपस्थित रहे।