पीलीभीत की बेटी और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है अपार समर्थन।विरोधी अपना रहे हैं नए-नए हथकंडे।

पीलीभीत की बेटी और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल को जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है अपार समर्थन। विरोधी अपना रहे हैं तरह-तरह के हथकंडे।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


आज सुबह माँ यशवंतरी देवी मन्दिर पर पूजा अर्चना कर मातारानी के आशीर्वाद के साथ वार्ड नम्बर 8 आवास विकास कॉलोनी में घर घर जाकर डॉ0 आस्था अग्रवाल भाजपा प्रत्यासी नगर पालिका परिषद पीलीभीत ने वार्ड के सभासद प्रत्यासी राजू फौजी के साथ मिलकर नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया।जन सम्पर्क के दौरान लोगो ने बताया पिछले 15 सालों से नगर पालिका को पूर्व चेयरमैन ने नरक पालिका बना रखा है,स्थानीय लोग ज्यादा कुछ नही चाहते बस थोड़ी सी सुविधाएं चाहते है जो कि उनका अधिकार है और उन अधिकारों से भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बन चुकी नगर पालिका ने लोगो से दूर रखा है,नगर पालिका की मूलभूत सुविधाएं लोगो तक नही पहुंचती है।नगर पालिका पूरी तरह से बीमार हो चुकी है जिसको डॉ0 आस्था की बहुत जरूरत है। डॉ0 आस्था ने लोगो से संवाद करते हुए बताया पिछले 15 सालों से लोगो के साथ सिर्फ छलाबा किया गया व उनकी भावनाओं से खिलबाड़ किया गया है जो कि भारतीय जनता पार्टी बर्दास्त नही करेगी,आने बाले 11 मई के दिन पीलीभीत की जनता पीलीभीत के विकास को वोट करेगी और नरक पालिका को एक आदर्श नगर पालिका के रूप में पुनः स्थापित करेगी।वहीं प्रत्याशी डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने कहा है विरोधियों की हार निश्चित है जनता सब जान चुकी है इसलिए विरोधी हर तरह के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।भाजपा जनसम्पर्क अभियान के दौरान में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा,नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव,वार्ड नम्बर 8 से सभासद प्रत्याशी राजू फौजी, अनिल महेंद्रू,मनीषा श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा अधिवक्ता,उमा बहन,,विक्रम शर्मा,मनोज मिश्रा, शिवनारायण शर्मा,अमरीश शर्मा, राकेश सिंह,प्रमोद अग्रवाल,दीपू कश्यप,अमनदीप सिंह,जीतू सूर्या, रोहित,अंकित मिश्रा,सुपनित सिंह,रत्ना शुक्ला,पुष्पा शुक्ला, आरती सागर,संगीत सिंह,लक्ष्मी देवी,अनु, पंकजा तिवारी,विकास, शुक्ला जी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।