मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

मुरादाबाद गुरुवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पूरे दिन चले अभियान में बेटिकट यात्रियों समेत 219 केस पकड़े गए। रेलवे ने इन यात्रियों से एक लाख रुपये से ज्यादा राजस्व वसूला।

डीआरएम अजय नंदन के निर्देश पर सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद में किलेबंदी टिकट अभियान चला। डीसीआईटी जोगिंदर पाल सिंह समेत 21 टिकट चेकिंग स्टाफ व तीन आरपीएफ जवानों के संग 11 ट्रेनों का खंगाला गया। अभियान में पहुंची राप्ती गंगा, हिमगिरी, दून समेत विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग स्टाफ ने हर कोचों को चेक किया। इस दौरान बेटिकट के 219 मामले धरे गए। इनमें 52 हजार रुपये किराया व 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में एक लाख 7 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया।