12 घंटे के अंदर चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी को सरहदी राज्य उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार---

वरिष्ठ अधिकारियों ने चौकी वाड्रफनगर पुलिस की प्रशंसा

धारा 376 भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धारा-6 के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अति रिक्त पुलिस अधीक्षक सुशिल नायक के लगातार तत्काल अधराध निकाल करने का निर्देश प्राप्त होते रहता है इसी के तारतम्य में चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ट अधीकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार तत्काल उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पुलिस अनुविभागीय अधीकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन में तत्काल चौकी वाड्रफनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के हमराह टीम आर०क्र. 1120 जुगेश जायसवाल. म. आर. 577 समुद्री यादव को आरोपी धर पकड़ पता तलाश हेतु रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में रात भर की छापेमारी आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों में जा-जाकर पता तलाश करते-करते आरोपी को तकनीकि सहयोग से चपकी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। वरिष्ठ अधीकारियों ने 12 घंटे के अंदर गिर कर न्यायालय पेश करने पर चौकी वाड्रफनगर

पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारियों का नाम:-. सहायकउप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा
. सहायक उप निरीक्षक बालेश्वर महानंदी. सहायक उपनिरीक्षक नंदलाल राम 4. म.प्र. आर. 417 रोसमेरी किस्पोट्टा
. प्र.आर. 278 नरेश मिंज
. आर. 1120 जुगेश जायसवाल 7. म. आर. 577 समुद्री यादव. म.आर. 1012 मंजु लकड़ा