भगतपुर के इस गाँव में हर महीने फुक जाता है ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने की बदलने की मांग

भगतपुर। विकास खण्ड भगतपुर टांडा के ग्राम पंचायत मुड़िया गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते दो दिनों से फुंका पड़ा है। ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी में बिजली के अभाव में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है। उक्त 25 केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की दोपहर अचानक तेज आवाज के साथ फूंक गया। इससे आधे गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। गांव में शाम ढलते ही पूरी तरह से अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने शुक्रवार को ही ट्रांसफार्मर फूंके जाने के सूचना बिजली विभाग को दे दी थी। बावजूद शनिवार तक विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है। ग्रामीण इरफान, मुनव्वर, सलीम, शहामद, नूरहसन, दिलशाद, अहसान, आफ़ताब, मुर्शद, नबीजान, मारूफ, मौ शफी, आरिफ, अकील, शान मौo, खुर्शीद, आदि का कहना है कि गांव में लगा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड हो गया है। इससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के चलते बार-बार जल जाता है। उक्त ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाना नितांत आवश्यक है।