ग्राम भरवारा में बनी अस्थाई गौशाला में एक गाय ने बच्चे को जन्म दिया

संवाददाता राम लखन सोनी पनवाड़ी महोबा


पनवाड़ी विकास खंड के मुख्य मंत्री सम्रग ग्राम भरवारा में बनी अस्थाई गौशाला में एक गाय ने बच्चे को जन्म दिया जिसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयचंद्र राजपूत द्वारा अन्ना गौशाला। में गाय को और बछड़े को मिला पहना कर पूजन किया इसके बाद गौशाला में तमाम महिलाओं द्वारा गीत गाए गए और खुशी मनाई गई जिसमें बैंड बाजा बजाया गया धोडो ने नृत्य किया अन्ना गौशाला में खंजलीवालो ने अन्ना गाय ने बछड़े के जन्म देने पर भजन गाये महिलाये बुलावा में हरियाली गुड और पहली रोटी लेकर आयी और उन्होंने सोहरे ददरे आदि गीत गाये और नृत्य भी किया प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि हम सब ग्राम के लोग अपनी गौ माता को अन्ना नहीं होने देंगे इस मौके पर सुखलाल,खान मुहम्मद,सैदपुर वाले,हरेंद्र, डल्लू,धीरेन्द्र,निशांत, हेमन्त,प्रहलाद,रामकिशन,राजकुमार,राम स्वरूप,देवेन्द्र सहित तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे