चोरी की घटना का खुलासा,चोरी के तार सहित पांच शातिर अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

33केवी तार की कीमत चार लाख रुपए

सलोन,रायबरेली।अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत मंगलवार 18 अप्रैल को सलोन पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मुकदमा भादवि से सम्बंधित चोरी की घटना का खुलासा करते हुये लोडर वाहन सं0-UP70KT7882 सवार मो0 इबरार पुत्र मो0 मन्सूर निवासी ग्राम गेंदो उमरिया थाना मऊ आईमा जनपद प्रयागराज,रमेश यादव पुत्र छेदीलाल निवासी गंगादीन मजरे बिसइया थाना सलोन जनपद रायबरेली,जसवन्त यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी गरीब का पुरवा मजरे पारी थाना जगतपुर जनपद रायबरेली,बृजेश पुत्र पंचू निवासी बिसइया थाना सलोन जनपद रायबरेली और अखिलेश पुत्र राधेश्याम निवासी बिसइया थाना सलोन जनपद रायबरेली को चोरी के 33 KV लाइन के एल्युमीनियम तार के 10 बंडल,01 केविल कटर,03 आरी ब्लेड, 01 प्लास, घटना में प्रयुक्त एक लोडर वाहन सं0-UP70KT7882, अभियुक्तों के पास से कुल 1370 रूपये बरामद कर थाना क्षेत्र के दांदू तिराहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। लोडर वाहन सं0-UP70KT7882 को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर दिया गया है ।

अपराध का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग बिजली विभाग के दो कॉन्ट्रेक्टर के साथ मिलकर जहां लाइन कटी रहती है।उस स्थान पर पहुंचकर तार कटवाते हैं तथा लोडर में लादकर तार को बाहर बेच देते हैं।बिजली विभाग के दोनों कांन्ट्रेक्टर द्वारा ही पूरी घटना को अंजाम देने का खाका तैयार किया जाता है,जिनकी तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 15-16 अप्रैल 2023 की रात्रि को 33 KV लाइन जो अमावां से दादूपुर होते हुए सलोन को जाती है,रात्रि के समय 10 अदद बंडल बिजली का एल्युमीनियम तार काटकर चुरा ले गये थे।
पुलिस द्वारा रोड पर चेकिंग की जा रही थी जिसके डर से यह लोग तार को जंगल में छुपा दिये थे।आज मौका पाकर चोरी के तार को कानपुर बेचने की फिराक में हम लोग जा रहे थे कि सलोन पुलिस टीम के द्वारा लोगों को पकड़ लिया गया।कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।