पति को शराब पिलाकर पत्नी के साथ गैंगरेप किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर
रिश्तेदारों ने अपने परिचित की महिला को दुपहिया वाहन में जंगल ले गए और तीन युवकों ने मिलकर अनाचार किया तखतपुर पुलिस ने भादवी की धारा
365, 376-घ,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम चना डोंगरी 35 वर्षीय महिला के तीन रिश्तेदार 15 अप्रैल को उसके घर मुर्गा लेकर आए और प्रार्थीया के पति को बोले कि चलो शराब पीकर आएंगे और अपने साथ शराब पीने के लिए तीनों पति को लेकर गए पति शराब के नशे में धुत्त हो गया था पति जब नशे में चल नहीं पा रहा था तब उसे घर में सुला कर उसकी पत्नी को दुपहिया वाहन में पहले मुंह में कपड़ा ठूंस कर बैठा कर ले कर पास के जंगल में ले गए और तीनों ने एक-एक कर उसके साथ अनाचार किया पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी है एस आर साहू ने बताया कि 15.04.23 के 22.00 बजे
ग्राम चनाडोंगरी मे प्रार्थीया की घर
आरोपी रामकुमार बंदे, जितेनद्र मोहले एवं एक नाबालिक सभी निवासी गोंडपसरा गुनसरी थाना कोटा जिला बिलासपुर के पहुंचे और आरोपीयों के द्वारा जबरदस्ती पीडिता के मुंह को बांध कर मोटर सायकल में बैठाकर ले जाकर बलात्कार करना और मारपीट किये इसके बाद महिला ने उसके रिश्तेदारों द्वारा किए गए अनाचार की जानकारी अपने परिजनों को दी महिला परिजनों के साथ तखतपुर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई जहां पुलिस ने365, 376-घ,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है