फर्जीवाड़े का खेल , आखिर फारुख कब जाएगा जेल

फर्जीवाड़े का खेल आखिर फारुख कब जाएगा जेल

बरेली नकली मार्कशीट बनवाकर विभाग में फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले मोहम्मद फारुख पर कार्यवाही को लेकर करणी सेना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया है और मोहम्मद फारुख तथा नकली मार्कशीट जारी करने बालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि बिथरी थाना क्षेत्र के गांव परसौना निवासी मोहम्मद फारुख ने सामयिक संग्रह अनुसेवक की नौकरी पाने के लिए अपने कूटराचित शैक्षिक दस्तावेज प्रस्तुत किए और नौकरी हासिल कर ली। दरअसल मोहम्मद फारुख की जन्म तिथि 20.09.1958 है जिसके मुताबिक 2 ओवरएज हो रहा था वर्ष 2019 में जब परमानेंट हुआ तो उसने आदर्श जगत विद्यालय नवदिया से एक फर्जी मार्कशीट जारी कराई जिसमें उसकी जन्मतिथि 05.071972 है। इस फर्जी मार्कशीट के सहारे मोहम्मद फारुख अभी तक बरेली सदर तहसील में सामयिक संग्रह अनुसेवक के पद पर नौकरी कर रहा है। इस मामले की कई बार शिकायत की गई और इसकी जांच भी हुई जिसमें यह साफ हो चुका है कि मोहम्मद फारूक फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहा है,मगर लीपापोती करवा कर मोहम्मद फारूक ने खुद को बचा लिया और पहले की तरह नौकरी करता रहा। लगातार शिकायत होने के बाद शिकायतकर्ता शिवसरन ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को मामले से अवगत कराया जिसके बाद आज ठाकुर राहुल सिंह ने अपने करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले मोहम्मद फारुख और फर्जी दस्तावेज जारी करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। वही मामले में ठाकुर राहुल सिंह को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।