पीडब्लुडी एसडीओ प्रतापपुर विजय भारती के द्वारा बनारस मार्ग का कराया गुणवता की जाँच

सुरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धोन्धा में अम्बिकापुर बनारस राष्ट्रीय राज्य मार्ग का पीडब्लुडी एसडीओ प्रतापपुर विजय भारती के द्वारा बनारस मार्ग का कराया गुणवता की जाँचश्री एसडीओ की मांग पर पीडब्लुडी एसडीओ विजय भारती के द्वारा स्वयं रोड को पास कराकर ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कराया गया था जिससे पीडब्लुडी एसडीओ श्री भारती द्वारा स्वयं पास कराऐ गये रोड का लोक निर्माण विभाग सरगुजा परिक्षेत्रीय कार्यालय के जांच दल द्वारा परिक्षण कराया गया परिक्षण परिणाम अपेछीत है ।पीडब्लुडी विभाग के अधिकारी सहीत हुबलाल अहिन्द छ्वीचन्द साहु एव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें