बहनोई से बदला लेने के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या

बरेली में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी ने अपने जीजा को फंसाने के लिए अपनी सगी बुजुर्ग बुआ की गहने लूटने के बाद अपने भांजे के साथ मिलकर हत्या कर दी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया, बिथरी चैनपुर पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि बुजुर्ग महिला के दोनों हत्यारोपी उड़ला जागीर मोड़ पर खड़े हैं। जो महिला के लूटे हुए जेवर बेचने की फिराक में हैं। जिस पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया। पुलिस को उनकी तलाशी में लूटा गया माल और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हो गया।पूछताछ में पकड़े गए दोनों लोगों ने उड़ला जागीर में हुई वृद्ध महिला की हत्या और लूट की घटना को स्वीकार किया है। आरोपियों ने अपने नाम इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद शफी निवासी मोहल्ला मोहम्मद फारुख जनपद पीलीभीत और फैजुल निवासी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बताया। पूछताछ में इमरान ने बताया कि मृतका अन्नो सोने-चांदी की चीजें पहने रहती थीं। जो उड़ला जागीर में अकेली रहती थीं और उनका कोई बच्चा भी नहीं था।वहीं कुछ दिन पहले अन्नो रूद्रपुर शादी मे आयी थीं और जिनको सोने-चांदी के गहने पहने देखा तो उसकी नीयत बिगड़ गई। साथ ही इमरान अपने रूद्रपुर निवासी बहनोई महबूब से भी बदला लेना चाहता था, जो आए दिन उसे और उसकी बहनों को बेइज्जत करता रहता था। इसलिए उसने अन्नो की हत्या और लूट की घटना में अपने बहनोई महबूब को फंसाने की साजिश रची। सोचा था कि हत्या करके माल भी मिल जाएगा और बदला भी पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इमरान ने उसी की तरह नशे के आदी अपने भांजे फैजुल को अपने साथ मिला लिया, लेकिन उसे ये नहीं बताया कि वह इस घटना के जरिए उसके पिता महबूब को भी फंसाना चाहता है। वहीं प्लानिंग के तहत दोनों मामा-भांजे में पहले 24 जनवरी को उड़ला जागीर आकर रेकी की। फिर उसके बाद 25 जनवरी की रात अपनी रिश्तेदार अन्नो के घर पहुंचे, जहां पहले खाना खाया और फिर रात में गला दबाकर अन्नो की हत्या कर दी। फिर उसके कानों के टॉप्स, नाक की लौंग और टीका आदि लूट लिए।जिसके बाद घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। वहीं इमरान ने महिला की हत्या का बाद उसके मोबाइल से सिम कार्ड निकाल लिया था, पीलीभीत जाकर अपनी बहन के मोबाइल में डाल दिया, ताकि पुलिस अपनी जांच में उसके बहनोई पर पूरी घटना का शक जताए। लेकिन पुलिस ने घटना का खुलसा करते हुए दोनों आरोपी मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया।