राजेंद्र कुमार सेठिया स्वर्ण पदक से सम्मानित

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 8 अप्रैल भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह समापन पर विश्व शांति एवं विश्व बंधुत्व प्रेम सरिता प्रबंधन कार्ययोजना माननीय प्रेम और एकता शांति बुद्धि पर आपकी सत्यता निष्पक्ष पारदर्शी गुणवत्तापूर्ण समाज को सेवा उपलब्ध कराने प्रदेश मैं राष्ट्रीय एकता सर्वधर्म सदभाव समावेश विकास पर आपकी सेवाओं का मूल्यांकन करते हुए आपकी उल्लेखनीय सेवा कर्म निष्ठा उपलब्धियों की भुरी -भुरी मंच प्रशंसा करता है इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा प्रमुख समाजसेवी देवगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार सेठिया को आज दिनांक 7/ 4/ 2023 को जयपुर कैसरबाग सांस्कृतिक सभा गार में एक भव्य समारोह में राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड 2023 से विभूषित किया गया इस सम्मान में गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) प्रशस्ति पत्र , साफा, उपरना, शील्ड, माल्यार्पण , बेज लगा, कर सम्मान किया गया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार जी चित्तौड़ा वरिष्ठ आई.एस एडवोकेट विनोदतिवारी नई दिल्ली दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट ऐ.पी़ सिंह अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच काकाट काठमांडू नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संयोजक महावीर प्रसाद चौधरी लाफ्टर चैनल अभिनेता ख्याली लाल सारण हनुमान पूनिया एडवोकेट कुलदीप शर्मा सुमित दाभोल मणि राम जाखड़ आलोक पारीक सुभाष स्वामी आदि थे इस अवसर पर राजस्थान के कोने-कोने से पधारे हुए सैकड़ों प्रशंसकों सहित बड़ौदा गुजरात मध्य प्रदेश सहित कई क्षेत्रों से सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद थे कई जनप्रतिनिधियों मातृशक्ति का भी नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया सेठिया चालीसा संस्थाओं के अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं जिला स्तर के पदाधिकारी एवं मेवाड़ मेवाड़ गौरव सम्मान से नवाजे जा चुके हैं समारोह स्थल पर बैंड बाजे से भव्य स्वागत किया गया।