बिजली बिलों में हेराफेरी करने के मामले में एसडीओ निलंबित

फर्रुखाबाद । दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने कायमगंज के एसडीओ अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है। अरविंद कुमार को जनपद बांदा मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय से संबद्ध किया गया है। प्रबंध निदेशक अमित किशोर को कानपुर के मुख्य अभियंता वितरण ने अवगत कराया कि कायमगंज के मीटर रीडर द्वारा गलत रीडिंग पोस्ट बिलों के संशोधन के विवरण का विशेषण करने पर पता चला है कि 1086 बिजली उपभोक्ताओं के बिलों का संशोधन किया गया।

बिलों में 1-2 लाख तक की धनराशि संशोधित कर गलत बिल जारी किए गए। उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान करने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। शासन एवं विद्युत परिषद के मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसडीओ अरविंद कुमार के द्वारा लगातार बिलों का संशोधन करने एवं गलत बिल भेजने वाली बिलिंग एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने का दोषी पाया गया।एसडीओ की संलिप्तता पाई गई।