चेक बाउंस मामले में न्यायालय ने जारी किया कुर्की वारंट नोटिस

एलाऊ।थाना क्षेत्र एलाऊ में चेक देने के बाद भुगतान न करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।न्यायालय से तलब करने के बाद आरोपी हाजिर नहीं हुई तो उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी हो गयी।पुलिस ने आरोपी महिला के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया है।

थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला गजा सिंह निवासी संजीव शाक्य पुत्र मुन्नालाल ने थाना क्षेत्र ही गांव सिंहपुर निवासी रामदेवी पत्नी स्व.रामचरन दास को उधार एक लाख रुपये दिये थे।जिसके एवज में रामदेवी ने संजीव को एक लाख धनराशि का चेक दिया था।तय समय निकलने के बाद संजीव ने पेमेंट के लिये बैंक में चेक लगाया तो धनराशि न होने के कारण बाउंस हो गया।संजीव ने कई बार रुपयों की मांग की तो उन्हें रुपये नहीं दिए गए।काफी समय गुजरने के बाद संजीव ने न्यायालय की शरण ली जिस पर आरोपी रामदेवी को न्यायालय ने तलब किया।कई बार तलब करने के बाद रामदेवी न्यायालय में हाजिर नहीं हुईं तो न्यायालय अपर सिविल जज ने रामदेवी के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी कर दिया।थाना एलाऊ के उपनिरीक्षक अजय मलिक ने फरार रामदेवी के आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया।उपनिरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि 20 अप्रैल तक फरार महिला के हाजिर न होने पर उसके मकान की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

फ़ोटो-एलाऊ थाना क्षेत्र के सिंहपुर में फरार महिला के आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा करती पुलिस