वास्तु हाउसिंग फ़ाइनेंस ने ऊंची उड़ान कार्य्रकम के अंतर्गत महिलाओं को व्यवसाय के लिए बाँटें उपकरण।

उदयपुर। वास्तु हाउसिंग फाइनेंस एवं सृष्टि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे ऊँची उड़ान कार्यक्रम के तहत चयनित महिलाओं को 9 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद बुधवार को व्यवसाय से सम्बंधित उपकरण निःशुल्क वितरित किये गए।
सृष्टि सेवा संस्थान के हैप्पी टेलर ने बताया कि शहरी क्षेत्र की महिलाओं की विभिन्न व्यवसाय को करने स्वयं के व्यवसाय में रूचि रखने वाली महिला उद्यमियों को विभिन्न चरणों में दक्षता प्राप्त करने पर उनको भारत केयर्स फाउंडेशन (सीएसआर बॉक्स) के सहयोग से वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता एवं व्यवसाय नियोजन प्रशिक्षण के उपरांत उनके व्यवसाय से सम्बंधित 30 से 50 हजार रूपये मूल्य के उपकरण निःशुल्क वितरित किये गए।
जिसके बाद वे अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाकर खुद के एवं समाज के आर्थिक स्तर को ऊपर उठा सकेगी। इसके पहले चरण में बुधवार को डेरी व्यवसाय से जुडी 5 महिलाओं को उपकरण वितरित किये गए।
कार्यक्रम के तहत डेरी फार्म का कार्य करने वाली महिलाओं फतु डांगी, सीमा डांगी एवं शारदा डांगी को चौप क़टर, मसाला व्यवसाय करने वाली महिला मंजुलता पुर्बिया को मसाला पिसने वाली चक्की और ब्यूटी पार्लर का कार्य करने वाली महिला शीलू सचदेव को हाइड्रोलिक चेयर, शैम्पू स्टेशन, हेयर ड्रायर आदि वस्तुएं उपलब्ध करवाई गई |