निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा होती है ---बंटी ठाकुर एक गूंज कपड़ा बैंक जरूरतमंद लोगों का बन रहा है सहारा

एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से अब तक 6200 जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कपड़े का वितरण कर चुका है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा समिति के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही हमारा उद्देश्य है समाज सेवा के क्षेत्र में किया गया कार्य से जो संतुष्टि मिलती है उसे लगता है कि हमने किसी जरूरतमंद की मदद कर एक नेक कार्य किया है समिति द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और मेधावी छात्रों को उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें समिति द्वारा सम्मानित किया जाता कपड़ा वितरण अभियान नैनीताल रोड किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को कपड़े का वितरण किया गया कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, पूर्वांचल प्रभारी संजीव अवस्थी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष रश्मि जोशी, मंत्री देवकी मंडवाल, रामसिंह मंडवाल, पारस सिंह, अबीर अवस्थी मुख्य रूप से मौजूद रहे