Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-मुख्य मंत्री आवास योजना मे चल रहा है बंदर बांट.......

भीतरगांव-मुख्य मन्त्री आवाश योजना मे चल रहा बंदर बांट

:-कमीशन के रुपए न दे पाने पर प्रधान ने रुकवाया निर्माण कार्य.....

भीतरगांव। विकाश खण्ड क्षेत्र भीतरगांव के एक गांव मे बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक तरफ जहां योगी सरकार उत्तर प्रदेश मैं ग्रामीण अंचल मे विकास कार्य कराने काम कर रही है और गांव को शहर के बराबर विकास कराने में जुटी हुई है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को देखते हुए आवास व शौचालय का रुपया गरीबों को सीधे खाते मे देकर गरीबी मिटाने का काम कर रही है वहीं पर कुछ सरकार के दुश्मन बिचौलिए सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे है जिसके तहत गांव-गांव जम कर लूट मची हुई है "जिसमे पकड़ा गया वो चोर है बच गया वह सयाना है" वाले हाल बने हुए है इसी क्रम मे एक मामला भीतरगांव ब्लॉक के देवसढ़ ग्राम पंचायत का सामने आया है जिसमे थाना साढ़ के विकास खण्ड भीतरगांव क्षेत्र के देवसढ़ गांव में गरीबों को आवास दिए गए थे जहां पर गरीबों से ग्राम प्रधान के द्वारा बीस-बीस हजार रुपए जब रन वसूले जा रहे हैं वहीं पर देवसढ़ निवासी राम बहादुर की पत्नी मंजू सिंह ने साढ़ पुलिस मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम बीस हजार रुपए देने में असमर्थत हूं और पैसे ना देने पर ग्राम प्रधान उदय नारायण गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर चल रहे मकान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया महिला मंजू सिंह ने बताया की बीस हजार रुपए न दे पाने पर काम रुकवा दिया गया बताते चले कि उक्त महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ झोपड़ी में रह कर अपना जीवन यापन कर रही है जब कि महिला का पति मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहा है परंतु विकास खण्ड भीतरगांव के देवसढ़ गांव सहित दर्जनों गांवों मे जिम्मेदार ग्राम प्रधान को बीस हजार न देने पाने पर काम रुकवा दिया गया है पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध साढ़ थाने मे लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस व मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी मदद की मांग की है साथ ही ग्राम प्रधान से खुद की शुरक्षा की मांग की है इस सम्बंध मे बीडीओ भीतरगांव से बात करने का प्रयास करने पर उनका नम्बर बराबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा।