ब्रेकिंग/ पीलीभीत एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में पति सहित 6 ससुराली जनों पर दहेज एक्ट का मुकदमा हुआ दर्ज।

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/

पीलीभीत एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में पति सहित 6 ससुराली जनों पर दहेज एक्ट का मुकदमा हुआ दर्ज।

शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराली जन नहीं थे खुश,आए दिन करते थे प्रताड़ित।

ससुराल से पत्नी को मायके ले जाने के लिए निकले पति ने बीच रास्ते में दिया तीन तलाक।

पीलीभीत का पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भी नहीं दिला सका न्याय।

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से न्याय ना मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर पति और ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।


पीड़िता के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर एसपी के आदेश से थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा आरोपित पति सलमान सहित सास वरिशा,ससुर शराफत,और नंद रेशमा,देवर शुएव और सामिर निवासी गण बरा फिरोजपुर पुलभट्टा उधम सिंह नगर उत्तराखंड भारत के खिलाफ 498a,323,504,506 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3व4 तथा मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 की धारा 3 एवं 4 के अंतर्गत मुकदमा हुआ दर्ज।