कुचामन शहर में पांचवा रोड़ स्थित न्यू कॉलोनी रोड़ पर टेम्पो पलटा

टेम्पो पलटा 3 लोग हुए जख्मी

कुचामन शहर में पांचवा रोड़ स्थित न्यू कॉलोनी रोड़ पर टेम्पो धरना स्थल के पास खराब सड़क के कारण पलटा जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए जख्मी हालत में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया । प्रशाशन को बार बार इस क्षेत्र के लोगो ने चेताया लेकिन लगातार धरणा जारी रखने के बाद भी सुध नही ली तो क्या प्रशाशन एक बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है । उपरोक्त जानकारी श्रवण रामूराम सिहोटा ने फोन पर दी