ओलावृष्टि, मूसलाधार बारिश और तेज हवाए चलने से किसानों के चेहरे मुरझाए 

ओलावृष्टि, मूसलाधार बारिश और तेज हवाए चलने से किसानों के चेहरे मुरझाए�

तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं बारिश होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं l तेज तूफान के चलते जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है l सोमवार की सुबह तेज हवाएं हवाओं के साथी मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने से अमृतपुर तहसील व राजेपुर विकास खंड के आसपास के दर्जनों गांव में गेहूं के खेतों में खड़ी फसल पानी के चलते डूब गई है कुछ गांव में तो गेहूं की खड़ी फसल गिर चुकी है जिससे किसानो के चेहरे मुरझा गए हैं किसानों का कहना है कि कुदरत का कहर ढा रहा है इसलिए उसके आगे किसी की नहीं चलती है l किसानों के साथ कुदरत आखिर ऐसा क्यों कर रही है l