गांव गलारपुर में रास्ता निकास को लेकर वर्तमान व पूर्व प्रधान सहित 61 लोगों पर 107/116 की कार्यवाही कर किया गया पाबंद रास्ता ना मिलने से पूरी ग्राम पंचायत परेशान

अमृतपुर थाना पुलिस वर्तमान व पूर्व प्रधान सहित 61 लोगों पर की 107/16की कार्यवाही


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गलारपुर रास्ता निकास को लेकर वर्तमान व पूर्व प्रधान सहित 46 लोगों पर 107/16 कार्रवाई कर किया पाबंद । वहीं वर्तमान प्रधान ओमपाल के द्वारा इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसमें रास्ते में एक सरकारी शौचालय आ रहा है जो कि वह गुड्डू चौकीदार नहीं हटा रहे हैं जबकि प्रधान के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपका शौचालय दूसरे स्थान पर बना दिया जाएगा फिर भी वह मानने को तैयार नहीं । प्रधान ओमपाल का बताना है कि यहां आम रास्ता है और यहां रास्ता बन जाने से गांव के लोगों को राहत मिलेगी । जबकि गांव गलारपुर के ग्रामीणों के लिए कोई आने जाने का रास्ता नहीं है उसी को देखते हुए ग्राम प्रधान ओमपाल इंटरलॉकिंग बना ली का निर्माण कार्य करा रहे हैं । सरकारी काम में गुड्डू चौकीदार बा गांव के ही पूर्व प्रधान बाधा उत्पन्न कर रहे हैं उसी को देखते हुए प्रधान ने अमृतपुर एसडीएम पदम सिंह व अमृतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल से शिकायत की । फिर भी किसी भी अधिकारी ने उनकी बा ग्रामीणों की एक नहीं सुनी अधिकारियों के द्वारा आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा न्याय नहीं मिला । उसी को देखते हुए पूर्व प्रधान का बताना है कि यहां रास्ता का जो निर्माण हो रहा है वहां हमारे प्लाट से गुजर रहा है इसीलिए वहां विरोध कर रहे हैं । पूर्व प्रधान के भाई उदय पाल उर्फ रामू के द्वारा के द्वारा बताया गया वर्ष 2014 में कोर्ट के आदेश पर मैंने अपना मुकदमा जीता है और मैं अपने प्लाट से रास्ता नहीं निकालने दूंगा । इसी को लेकर वहां पर वाद विवाद होने की आशंका को देखते हुए अमृतपुर थाना पुलिस ने गांव गलारपुर निवासी वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान सहित 46 के खिलाफ 107 16 की कार्यवाही की है । वही ग्रामीणों मैं रास्ता ना मिलने को लेकर आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का बताना है अगर हमें रास्ता नहीं मिला तो कुछ भी हो सकता है । वही ग्रामीणों के द्वारा पूर्व प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनके द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि पूर्व प्रधान के द्वारा दो बार प्रधान रह चुके हैं फिर भी इन्होंने गांव के लोगों का भला नहीं किया और रास्ता भी नहीं बनवाया । क्योंकि पूर्व प्रधान की जगह उसमें जा रही है जो कि वहां आबादी की जमीन है और उस से रास्ता निकलना बहुत जरूरी है यह ग्रामीणों के द्वारा बताया गया । वहीं पूर्व प्रधान के भाई उदय पाल उर्फ रामू का बताना है कि मैं अपने प्लाट से रास्ता नहीं निकालने दूंगा रास्ता जहां पर है वहां से निकाली जाए मुझे कोई समस्या नहीं होगी समस्या जब होगी जब हमारे प्लांट में जबरदस्ती रास्ता करोगे तो वाद-विवाद या कुछ भी हो सकता है । उसी को देखते हुए वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के द्वारा थाना व तहसील में लिखित में प्रार्थना पत्र दिए गए । इस दौरान अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौर में होने जा रहे कोऑपरेटिव चुनाव को लेकर अमृतपुर थाना पुलिस ने गांव के 15 लोगों पर 107 16 की कार्रवाई की नहीं बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान में विवाद हो सकता है उसी को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है ।