करणी सेना की कड़ी चेतावनी, तौकीर रजा खां के विरुद्ध करणी सेना ने खोला मोर्चा 

बरेली। करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने आज आईएमसी मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया यह मोर्चा खोलने का कारण है कि बरेली के आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने मीडिया में कल बयान दिया था जिसकी निंदा सभी हिंदू संगठन कर रहे हैं तौकीर का कहना है कि जितने भी हिंदू संगठन हैं वह सब आतंकवादी हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी हिंदू संगठनों पर बैन लगा दिया जाए। इसी को लेकर आज करणी सेना का विरोध देखने को बरेली में मिला जिसमें करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तौकीर रजा ने 2010 दंगा कराया था जिसमें मुख्य आरोपी रहे परंतु खराब प्रशासन व्यवस्था के खिलाफ अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। हाल ही में इन्होंने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया साथ ही साथ उन्होंने कहा की हिंदू-मुस्लिम विवाद कराने के लिए अनाप-शनाप बयान लगातार मीडिया में देते रहते हैं ऐसे दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर इनको जेल भेजा जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो हमारे द्वारा भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अब करणी सेना भी बरेली से राम नवमी के दिन भगवा यात्रा निकालेगी और राष्ट्रपति जी को तौकीर रजा की हकीकत से रूबरू कराया जायगा। सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। मौजूद सदस्यों में अनिल गुरुजी, ठाकुर प्रशांत सिंह, ठाकुर विजय चौहान, अंकुश गिहार, सुमित गिहार, विवेक राजपूत, आदेश राजपूत, ठाकुर बृजमोहन सिंह, डॉ प्रदीप गंगवार तथा मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष शीलू त्रिपाठी, चंचल सिसोदिया प्रमुख रहे।