Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-पसेमा विद्युत सब स्टेशन की सप्लाई पचास घण्टे से बाधित..... .....

:-पसेमा विद्युत सब स्टेशन को साढ़ से जाने वाली तैतीस हजार लाईन मे पुन: तार कटिंग......

� � � � �भीतरगांव विकाश खण्ड के साढ़ दो सौ बीस केवीए पावर हाऊस से पसेमा तैंतीस केवीए पावर हाऊस जाने वाली तैंतीस हजार लाईन मंगलवार की रात लगभग दस बजे ब्रेक डाऊन होने पर अग्यात चोर साढ़ दरगाही लाल नहर पुल के पास से नौ खम्भों के लाखो रुपए के तार कटिंग होने के बाद बुधवार को साढ़ थाने मे मुकदमा पंजीक्रत कराते हुए विभाग ने लाईन के रिपेयरिंग का काम सुरू कर दिया था परंतु ठीक चौबीस घंटे बाद उसी विद्युत लाईन से बिरसिंहपुर बारीगांव के मध्य पुन: बुधवार रात मे दश खम्भों के तार चोरी हो गए जिसके बाद विद्युत विभाग सहित पुलिस पर भी बहुत बड़े सवालिया निसान लगाऐ जा रहे है
� � � � बताते चले लगातार दो दिन मे हुई तार कटिंग के चलते विद्युत विभाग को लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया कि कल नौ खंभों से चोरों ने लगभग आठ सौ मीटर तार चोरी किया था जब कि बीती रात पुन: दस खम्भों तार चोरी हो गए है जिससे बिजली विभाग को लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है वहीं मंगलवार रात से पशेमा शब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित होने से जन जीवन अस्त व्यस्त के साथ ही किसानों का भी भारी नुकसान हो रहा है।