जमीनी विवाद को लेकर विकासखंड अमरिया के ग्राम प्रधान डांग सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।बोले ग्राम प्रधान मुकदमा रंजिश के चलते दर्ज कराया गया है।

जमीनी विवाद को लेकर विकासखंड अमरिया के ग्राम प्रधान डांग सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद एवं विकासखंड अमरिया क्षेत्र के ग्राम डांग के वर्तमान प्रधान और पप्पू पुत्र अबरार अहमद और साबिर और सादिक पुत्रगण बुद्धा हाफिज,छोटे तेल वाला पुत्र फजले हक एवं जलील पुत्र अकबर हुसैन के खिलाफ थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के आरोप में पीड़ित इश्तिकार अहमद पुत्र गफ्फार अहमद के द्वारा लिखित शिकायत पत्र पर धारा 147,452,323, 504 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।वहीं ग्राम प्रधान डांग अकरम हुसैन उर्फ पप्पू ने बताया है गांव में ही जमीन को लेकर गांव के ही लोगों के द्वारा जबरन विवाद उत्पन्न कराया जा रहा है जमीन की बिक्री हो गई है तथा बिक्री के पैसे आपस में बराबर बराबर बांट लिए गए हैं। गांव में ही जफर सुफारी नामक व्यक्ति एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा गांव का माहौल बिगाड़ा जा रहा है।मेरे ऊपर दर्ज कराया गया मुकदमा गलत और बेबुनियाद है।